अखिलेश यादव और जवान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शाहरुख खान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के किंग खान हैं। पठान के बाद उनकी फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जवान ने पहले दिन की कमाई में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई इस फिल्म ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिली। जवान का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आम से लेकर सेलेब्स तक सभी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की खूब तारीफ की है।