12:04 AM, 11-Sep-2023
जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन और द्विपक्षीय बैठकें नई दिल्ली में संपन्न हुईं। नई दिल्ली घोषणा से पता चलता है कि भारत की अध्यक्षता विचारों को पटल रखने, वैश्विक मुद्दों को आकार देने, विभाजन को पाटने और आम सहमति बनाने में सक्षम रही। हमने ग्लोबल साउथ पर फोकस बनाए रखा। हमने समसामयिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अपनी सभ्यतागत विरासत का प्रदर्शन किया।
The G20 Summit and its bilateral meetings concluded today in New Delhi.
The New Delhi Declaration shows that our Presidency was able to table ideas, shape global issues, bridge divides and forge consensus. We kept the focus on Global South.
We showcased our civilizational… pic.twitter.com/oDkCarynky
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 10, 2023
09:09 PM, 10-Sep-2023
जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई तकनीकी खराबी
दिल्ली हवाई अड्डे पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी के बाद उनकी उड़ान में विलंब हुआ। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ट्रूडो रविवार रात आठ बजे वापस अपने देश के लिए उड़ान भरने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक उनके विमान में कुछ तकनीकी दिक्कत आने के बाद एक सूत्र के मुताबिक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि क्या समस्या आई इस बारे में नहीं पता चल सका।
09:06 PM, 10-Sep-2023
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सफल जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ‘भारत’ को बधाई दी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को सफल जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ‘भारत’ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली घोषणा एक व्यापक दस्तावेज है। यह समृद्ध भविष्य के निर्माण में सामूहिक वैश्विक कार्रवाई का रोडमैप बताता है। उन्होंने कहा कि हमारे सभ्यतागत लोकाचार से प्रेरित ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन को व्यापक रूप से मानवता के सामने आने वाली आम समस्याओं के समाधान की तत्काल आवश्यकता पर विश्व नेताओं के बीच आम सहमति बनाने के लिए याद किया जाएगा।
08:54 PM, 10-Sep-2023
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत अमेरिका के बीच साझेदारी को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच साझेदारी महात्मा गांधी के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत में निहित है। ये ट्रस्टीशिप जो हमारे देशों और हमारे साझा ग्रह के बीच साझा की जाती है। आज हमें यहां लाने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जी 20 में हमने उन देशों तक पहुंचने के लिए बहुपक्षीय विकास, बैंक सुधार जैसे मुद्दों पर प्रगति की है जो न तो गरीब हैं और न ही अमीर हैं। हमने एक अभूतपूर्व नई साझेदारी बनाई है जो भारत को जोड़ेगी। मध्य पूर्व और इस्राइल के साथ यूरोप तक रेल द्वारा परिवहन और ऊर्जा आपूर्ति और डिजिटल कनेक्शन के माध्यम से शिपमेंट जो उस पूरे गलियारे पर परिवर्तनकारी आर्थिक निवेश के अनकहे अवसर खोलने जा रहे हैं। हमने यूक्रेन में रूस के क्रूर और अवैध युद्ध पर भी चर्चा की है। मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व और जी 20 की मेजबानी में उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
#WATCH | US President Joe Biden says, “… At the G 20, we made progress on issues like multilateral development, bank reform to get to those nations that are neither poor nor wealthy…We forged a groundbreaking new partnership that will connect India to Europe with the Middle… pic.twitter.com/AAhCAgzTXG
— ANI (@ANI) September 10, 2023
08:10 PM, 10-Sep-2023
गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की जी-20 अध्यक्षता की ‘ऐतिहासिक सफलता’ के लिए रविवार को पीएम मोदी को बधाई दी। शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, जी-20 की हमारी अध्यक्षता की ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरी हार्दिक बधाई।
शाह ने कहा, चाहे नई दिल्ली घोषणापत्र को स्वीकार करना हो या अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करना हो, शिखर सम्मेलन ने मोदी के ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के दृष्टिकोण पर खरा उतरने वाले भू-राजनीतिक क्षेत्रों के बीच विश्वास के पुल का निर्माण किया। उन्होंने कहा, दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के एकमात्र महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के मार्ग पर सभी को एकजुट करते हुए, शिखर सम्मेलन हमारे देश के हर नागरिक के लिए एक अमिट छाप छोड़ गया है जो हमारे उदार सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्वास करता है। जी-20 शिखर सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया।
07:36 PM, 10-Sep-2023
सीतारमण ने चीन के वित्त मंत्री से जी-20 के मुद्दों पर की चर्चा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को चीन के अपने समकक्ष लियू कुन से मुलाकात कर जी-20 से जुड़े मुद्दों पर विचार साझा किए। दोनों नेताओं में यह बैठक जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन अलग से हुई।
वित्त मंत्रालय ने सोशल नेटवर्किंग मंच एक्स पर कहा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच चीन के वित्त मंत्री लियू कुन से मुलाकात की। उन्होंने जी-20 से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा किए। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया था। चीन का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री ली कियांग ने किया था।
06:59 PM, 10-Sep-2023
मीडिया सेंटर पहुंचे पीएम मोदी कई वैश्विक नेताओं संग द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में इंटरनेशनल मीडिया सेंटर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात की। साथ ही जी 20 की सफल कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों का धन्यवाद भी किया।
#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi greets people at the Bharat Mandapam in Delhi pic.twitter.com/pUEPXJllgw
— ANI (@ANI) September 10, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कला और शिल्प मंडप का दौरा किया।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कला और शिल्प मंडप का दौरा किया। pic.twitter.com/VmvwkVTsOS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
06:13 PM, 10-Sep-2023
ऋषि सुनक ब्रिटेन के लिए रवाना हुए
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने नई दिल्ली में एक सफल जी20 लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद रविवार को ब्रिटेन के लिए रवाना हो गए। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत से प्रस्थान करते हैं। जी20 शिखर सम्मेलन महत्वाकांक्षी, समावेशी, दृढ़ और कार्य-उन्मुख रहा है। इसकी सफल मेजबानी के लिए भारत को बधाई। इसमें शामिल सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारे भारतीय मेजबानों के लिए, जिन्होंने एक बार फिर अति देवो भवः दिखाया है।
05:37 PM, 10-Sep-2023
जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि वैश्विक सहयोग में एक नए युग का प्रतीक G20 शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि मैं सभी प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों और वैश्विक चुनौतियों से निपटने और ‘एक परिवार’ के साझा दृष्टिकोण को वास्तविकता बनाने के लिए उनके सामूहिक प्रयासों के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
Marking a new era in global cooperation, the #G20 Summit concludes!
As the sun sets in #NewDelhi today,I express my sincere gratitude to all Heads of Delegations and for their collective efforts to tackle global challenges & for making the shared vision of ‘One Family’ a reality pic.twitter.com/8YXHF7K3Q3
— Amitabh Kant (@amitabhk87) September 10, 2023
04:08 PM, 10-Sep-2023
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से पीएम मोदी ने की मुलाकात
भारत में जी-20: जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम नरेंद्र मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसके बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की।
G-20 in India: PM Narendra Modi met Canadian PM Justin Trudeau on the sidelines of the G-20 Summit
“We discussed the full range of India-Canada ties across different sectors,” tweets PM Modi pic.twitter.com/ZigwsG67Xq
— ANI (@ANI) September 10, 2023
04:05 PM, 10-Sep-2023
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि मैं जी 20 इंडिया और अमिताभ कांत को बधाई देता हूं। इस दौरे के लिए ऋषि सुनक और उनकी पत्नी श्रीमती मूर्ति को धन्यवाद। यह महत्वाकांक्षा, समावेशन और निर्णयों से संपन्न जी 20 शिखर सम्मेलन रहा।
#WATCH | British High Commissioner to India Alex Ellis tweets, “Congratulations to the G20 India and Amitabh Kant. Thank you to Rishi Sunak & Mrs Murty for the visit. A G20 Summit of ambition, inclusion and action.”
(Video: Alex Ellis’ Twitter) pic.twitter.com/mGyG99ESlZ
— ANI (@ANI) September 10, 2023
03:58 PM, 10-Sep-2023
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ होंगबो ने जताई खुशी
जी-20 डिक्लेरेशन पर आम सहमति पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ होंगबो ने कहा कि मैं इस डिक्लेरेशन के लिए भारत की अध्यक्षता को बधाई देना चाहता हूं। वार्ता आसान नहीं है लेकिन मुझे खुशी है कि इस पर आम सहमति बनी। जो एक सकारात्मक विकास है… न केवल ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ बल्कि हम एक ऐसे भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं जहां हम अर्थव्यवस्था और जीवन की प्रौद्योगिकी और AI पर ज्यादा निर्भरता की ओर ले जा रहे हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि यह वास्तव में मानव केंद्रित हो।
03:43 PM, 10-Sep-2023
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने कहा कि भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान बहुपक्षीय विकास बैंक को कैसे मजबूत बनाना है, उनके मैंडेट कैसे सुदृढ़ बनाने हैं, उसके लिए कैसे धनराशि की व्यवस्था करनी है, उन्हें कैसे आगे ले जाना है उसपर सहमति बनी है। मुख्य तौर पर क्रिप्टो तकनीक कैसे सहायक हो सकती है, उसके क्या पॉलिसी रिस्क हैं और इसके क्या विनियम होने चाहिए इसपर नेताओं से एक मजबूत समर्थन मिला है।
#WATCH | G 20 in India | Ajay Seth, Secretary, Department of Economic Affairs, Ministry of Finance says, “Consensus was built on how to strengthen multilateral developmental banks, their effectiveness, better bigger and more effective banks so that their development impact can… pic.twitter.com/BYVnO2q8XF
— ANI (@ANI) September 10, 2023
03:22 PM, 10-Sep-2023
भारत मंडपम में लगी प्रदर्शनी पर WTO प्रतिनिधि निकोल मेन्सा ने कहा कि यह एक सुंदर प्रदर्शनी है और मुझे लगता है कि वस्तुओं, कपड़ों, कलाकृतियों को देखना ही भारतीय संस्कृति का एक सुंदर प्रदर्शन है। एक अफ्रीकी के रूप में, मैं भी बहुत खुश हूं कि अफ्रीकन यूनियन को जी 20 में शामिल किया गया है। हमारे लिए यह बहुत फायदेमंद है।
भारत मंडपम पर यूके प्रतिनिधि ने कही यह बात
भारत मंडपम में लगी प्रदर्शनी पर यूके प्रतिनिधि फ्रेडी ने कहा कि यह एक बेहतरीन अनुभव है। हम बहुत सी चीजें अपने साथ यूके वापस ले जाना चाहेंगे। कई महत्वपूर्ण चीजों पर चर्चा करने के लिए सभी नेताओं को एक साथ लाना हमेशा अच्छा होता है, उस समय बहुत सारे ऐतिहासिक क्षण घटित होते हैं। यूक्रेन स्पष्ट रूप से चर्चा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और यूक्रेन के लिए हमारा समर्थन यूके के एजेंडे में सबसे ऊपर है।
03:22 PM, 10-Sep-2023
गुजराती लोक गायिका ने कही यह बात
कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भव्य रात्रिभोज में प्रस्तुति देने वाली गुजराती लोक गायिका उर्वशी रदाडिया ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है। इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंच पर विदेशी मेहमानों के सामने गुजराती लोक गायक के प्रदर्शन से हमारे इंडस्ट्री को भी बहुत फायदा मिलेगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहूंगी। ईश्वर तक पहुंचने का रास्ता संगीत है। संगीत एक ऐसी चीज है, जिससे हम एक-दूसरे को समझ सकते हैं।