



अपराध की दुनिया के बादशाह का हुआ अंत. … एन्काउंटर पर उठ रहे हैं सवाल। ….
अमन साहू के एन्काउंटर संदेह के घरे में…… उठ रहे हैं कई सवाल। ….
गैंगस्टर अमन साहू के एन्काउंटर पर अब कई सवाल उठ रहे हैं. …. एन्काउंटर के बाद कई राजनेता से लेकर सरकार की और से प्रतिक्रिया आना सुरु हो गए भाजपा के कुछ विधायक ने एन्काउंटर कप फर्जी बताया है. … भाजपा विधायक और पुर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने एन्काउंटर पर संदेह जताया है. … साथ ही आशंका जताया है की असली अप्राधिओं को छुपाने के लिए अमन साहू का फर्जी एन्काउंटर किया गया है. …. पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने इस पुरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. …..
अमन साहू के साथिओं ने भी एन्काउंटर को फर्जी बताया। ….
सूत्रों की माने तो अमन साहू के एन्काउंटर अमन साहू के साथिओं ने फर्जी बताया है. …. अमन साहू का नेटवर्क इतना फ़ैल गया था की उसके मौत पर लॉरेंस विश्नोई, मयंक सिंह और गोल्डी बरार जैसे गैंगस्टरों ने दुःख जताया है. …. साथ ही सवाल उठाया है की हथकड़ी और रस्सी लगे होने के बाद आखिर कोई बंदूक कैसे छीन सकता है और अगर गलती से छीन भी लिया तो हथकड़ी लगे हांथो से कैसे कोई बड़ी बन्दुक को चला सकता है ?