बिहार में JDU विधायक बीमा भारती के पति गिरफ्तार।
पटना: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद नीतीश सरकार फ्रंट फुट पर आ गई है। जैसा कि बिहार विधानसभा में आज यानी 12 फरवरी को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इशारों में कहा था कि बागियों का जल्द ही इलाज किया जाएगा। अब ये साफ हो गया है कि NDA का बिहार में ऑपरेशन इलाज शुरू हो चुका है। पहले इसी कड़ी में कोतवाली थाने में JDU विधायक डॉ संजीव कुमार और तेजस्वी के करीबी संतोष राय पर जदयू के ही दो विधायकों के अपहरण के आरोप में FIR दर्ज कराई। ये FIR जदयू हरलाखी से विधायक सुधांशु शेखर ने दर्ज कराई। इसी बीच पटना पुलिस ने मोकामा में बड़ी कार्रवाई की है।
बीमा भारती के बागी होने की थी चर्चा
बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वास मत से पहले चर्चा थी कि जेडीयू विधायक बीमा भारती बागी हो सकती हैं. दरअसल आरजेडी ने एनडीए के 8 विधायकों को साथ लेकर नीतीश सरकार को गिराने का खेल रचा था. इसमें जेडीयू के पांच और बीजेपी के तीन विधायक थे.
जेडीयू के पांच विधायकों में बीमा भारती, मनोज यादव, सुदर्शन, डॉ संजीव और दिलीप राय शामिल थे. वहीं, बीजेपी के विधायकों में रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्रीलाल यादव थे.
लेकिन रविवार रात को एनडीए भांप गया था कि उनके साथ ‘खेला’ होने वाला है. इस वजह से एनडीए ने सरकार बचाने का ऑपरेशन शुरू हुआ. जेडीयू के विधायकों डॉ संजीव, सुदर्शन और मनोज यादव को सुबह तक ढूंढ निकाला गया.
जेडीयू विधायकों को तोड़ने के लिए 10 करोड़ के ऑफर का आरोप
जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर ने पुलिस में आरजेडी नेताओं पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जेडीयू विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपए के ऑफर दिए गए थे. जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर की तरफ से पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई गई है, उसके मुताबिक पांच करोड़ रुपए पहले देने और पांच करोड़ रुपए बाद में देने का ऑफर दिया गया था. आरोप है कि तेजस्वी यादव के करीबी इंजीनियर सुनील की तरफ से ये ऑफर दिए जा रहे थे. इसके अलावा शिकायत में यह भी कहा गया है कि जेडीयू विधायकों को पैसे के साथ-साथ मंत्री पद का भी ऑफर दिया जा रहा था. बता दें कि नीतीश कुमार ने विधानसभा में पेश विश्वास मत जीत लिया है. फ्लोर टेस्ट में एनडीए के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े. आरजेडी के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जबकि विपक्ष ने वोटिंग से पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया.