डॉन अमन साहू का पार्टनर हरि तिवारी जो अमन साहू का राइट हैंड माना जाता था पिछले कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त में उसे जेल में रखा गया है.

पलामू,, झारखंड

डॉन अमन साहू के करीबी गैंगस्टर हरि तिवारी की हुई पालमू कोर्ट मे हुई पेशी।

डॉन अमन साहू का पार्टनर हरि तिवारी जो अमन साहू का राइट हैंड माना जाता था पिछले कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त में उसे जेल में रखा गया है.

2023 के एक केस मे हरि तिवारी को कड़ी सुरक्षा मे हजारीबाग सेंट्रल जेल से पालमू कोर्ट लाया गया था. पालमू पुलिस ने भी कोर्ट मे सुरक्षा बढ़ा दी थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर आकाश रॉय मोनू ने अपने गुर्गो को हरि तिवारी के सुरक्षा मे एक्टिव कर के रखा था. तकरीबन 20 गुर्गों को पलामू कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर में तैनाती की गई थी. पेशी के बाद हरि तिवारी को वापस हजारीबाग सेंट्रल जेल भेज दिया गया. बता दें कि पालमू जेल के जामादार भगवान् दास को मारने के लिए जेल मे बंद गैंगस्टर हरि तिवारी ने शूटर भेजा था.

खारिज हो चुकी है जमानत याचिका

एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और इंस्पेक्टर सोनू कुमार साव पर फायरिंग मामले में गैंगस्टर अमन साव के सहयोगी और आरोपी हरि तिवारी उर्फ ​​धीरेंद्र तिवारी (34) की जमानत अर्जी एटीएस कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दी थी. पलामू के पलामू टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा निवासी हरि तिवारी उक्त मामले में 17 अगस्त से जेल में बंद हैं.

गैंगस्टर हरि तिवारी पर आरोप

बता दें कि 17 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर अमन साव के गुर्गे को गिरफ्तार करने गये एटीएस के डीएसपी और इंस्पेक्टर पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी. इसमें वह घायल हो गये. घटना को लेकर 17 जुलाई को एटीएस कांड संख्या 7/2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले में सिद्धार्थ कुमार उर्फ ​​बॉबी, रंजन कुमार, रवि मुंडा, चंदन साव, वारिश अंसारी समेत अन्य आरोपी जेल में हैं.

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer