अब सब नॉर्मल है:खुल गए दिल्ली के बॉर्डर, मेट्रो, रेल और बस सेवा भी हो गईं सामान्य; लोगों को मिली बड़ी राहत

All borders of Delhi opened metro rail and bus services also became normal

तीन दिन बाद खुले दिल्ली के बॉर्डर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जी-20 सम्मेलन के आयोजन को देखते हुए टीकरी, झाड़ोदा, ढांसा बॉर्डर व अन्य सभी रास्तों से दिल्ली में भारी और व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध रविवार देर रात हट गया। यह प्रतिबंध सात सितंबर की शाम 7 बजे से 10 सितंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए लगाया गया था। दिल्ली के बॉर्डर हटते ही भारी और व्यावसायिक वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

Source link

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer