उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में दबंग युवकों ने एक 17 वर्षीय छात्रा की जान ले ली। साइकिल से घर जा रही छात्रा नैंसी पटेल के साथ शहवाज और अरवाज नाम के बदमाशों ने पहले छेड़खानी की और विरोध करने पर चलती बाइक से उसका दुपट्टा खींच लिया। इतना ही नहीं, छात्रा के गिरने के बाद पीछे से आ रहे इनके साथी फैसल ने उस छात्रा के ऊपर बाइक चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमे दिख रहा है कि सड़क पर दो लड़कियां स्कूली ड्रेस पहने साइकिल से आ रही हैं। तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आते हैं और एक लड़की का दुपट्टा खींच लेते हैं। दुपट्टा खींचते ही लड़की लड़खड़ा कर जमीन पर गिर जाती है। इसके बाद दूसरी तरफ एक बाइक सवार आता है और लड़की को रौंद देता है।
बता दें कि अंबेडकरनगर के हंसवर थाना इलाके के वरही गांव में सभाजीत रहते हैं। उनकी 17 साल की बेटी नैंसी पटेल हीरापुर बाजार में स्थित रामराजी इंटर कॉलेज में 12वीं क्लास में पढ़ती थी। शुक्रवार शाम वह साइकिल से घर लौट रही थी