प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई उग्रवादी कृष्णा यादव गिरफ्तार।

प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई उग्रवादी कृश्णा यादव उर्फ सुल्तान गिरफ्तार।
  1. प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई उग्रवादी कृश्णा यादव उर्फ सुल्तान गिरफ्तार।

प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई झारखण्ड स्टेट कमेटी सदस्य कृश्णा यादव उर्फ सुल्तान गिरफ्तार।

दरअसल एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के जोनल कमाण्डर सह झारखण्ड स्टेट कमेटी के दो लाख के इनामी सदस्य कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी अपने दस्ता सदस्यों के साथ कुडू थानान्तर्गत गुड़गुड़गढ़ा धोबीघाट गया हुआ है। सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा वहाँ छापामारी की गई हालांकि कुछ देर पूर्व हीं वहाँ से सुल्तान जा चुका था। आगे सूचना मिली कि वह अपने सदस्यों के साथ मैक्लुस्कीगंज थाना अंतर्गत नकटा पहाड़ से हरहु बसरिया जाने वाली कच्ची सड़क के पास जंगल में दो अन्य दस्ता सदस्यों के साथ छुपा है तथा किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा है।

उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खलारी राँची के नेतृत्व में एक नक्सल विरोधी अभियान सह छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जंगली क्षेत्र का घेराबंदी कर भागने के क्रम में प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के जोनल कमाण्डर सह झारखण्ड स्टेट कमेटी सदस्य कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी को अवैध हथियार, गोली एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। कृष्णा यादव के निशानदेही के आधार पर नकटा पहाड़ क्षेत्र के अम्बाटांड़ जंगल में स्थित क्षतिग्रस्त मकान में काला रंग के बैग में छिपाकर रखा हुआ एक कारबाईन एवं छः जिन्दा गोली तथा एक कंबल बरामद किया गया।

2014 में उग्रवादी संगठन से जुड़ा था कृष्णा यादव।

रांची पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ पर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान करने पर वह बताया कि प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन से वर्ष 2014 में जुड़ा था तथा वर्तमान में जोनल कमाण्डर सह झारखण्ड स्टेट कमेटी का सदस्य है। यह सभी क्षेत्र के जमीन कारोबारी, क्रसर मालिक, ईंट भट्टा मालिक तथा विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से रंगदारी के रूप में मोटी रकम की मांग करता है और नहीं देने पर कार्य स्थल पर दस्ता सदस्यों के साथ जाकर आगजनी, तोड़फोड़, एवं फायरिंग तथा हत्या तक की घटना को अंजाम देता है। आगे उसके द्वारा बताया गया कि कुछ और हथियार नकटा पहाड़ और चंदवा थाना क्षेत्र के सीमा के बीच जंगल में बना नाला के पास छिपाकर रखा है तथा उसी क्षेत्र में उसके दस्ता सदस्य भी रहते है। उसके बताये अनुसार उक्त क्षेत्र में पुलिस बल उसे ले कर पैदल तलाशी एवं छापामारी अभियान चला रही थी कि इस बीच में पुलिस को धक्का देते हुए रस्सा छुड़ाकर भागने लगा जिस क्रम में पथरीला गड्डा में गिर गया। जिसे वह चोटिल हो गया। इसी क्रम में पुलिस उसे पकड़कर पुनः गिरफ्तार कर ईलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती करायी है । जहां वह पुलिस अभिरक्षा में ईलाजरत हैं।

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer