आम लोगों की सुरक्षा का जिम्मा जिन पुलिस वालों के कंधे पर है. अब वे अपने ही थाने में सुरक्षित नहीं है. चौंकाने वाला मामला रांची के लालपुर थाना का है. शुक्रवार की आधी रात पकड़े गए दो युवकों ने लालपुर थाना लाए जाने के बाद ड्यूटी पर तैनात अफसर को ही पीट डाला. दोनों युवक खुद को राजनीतिक दल के कार्यकर्ता बता रहे थे और पुलिस अधिकारी को वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहे थे. हालांकि जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला की दोनों युवकों का किसी भी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। थाने में ही बदमाशों के इस दबंगई का वीडियो जब सामने आया तो रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दोनों युवकों को जेल भेज दिया।