मां के साथ तीन बच्चों की कुंए में मिली लास।


में कुएं में 4 शव मिलने से मचा हड़कंप, मां के साथ बंधे हैं तीन बच्चे

लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के तान मकरा स्थित मकरा घाट के पास कुंआ में गुरुवार दोपहर महिला समेत 3 बच्चों का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच व अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कैरो थाना क्षेत्र के हुदू निवासी फूलदेव मुंडा की पत्नी अपने बच्चो के साथ मंगलवार को मायके जाने के नाम पर घर से निकली थी जिसके बाद वापस नहीं लौटी। वहीं गुरुवार को कुंआ में शव मिलने की खबर आग की तरह फैलने लगी। जिसके कैरो थाना प्रसासन घटना स्थल पहुंची व शव को बाहर निकाला गया।
शव बाहर निकाले जाने के बाद मृतक की पहचान हुदू निवासी फूलदेव उरांव की पत्नी उषा मुंडा के रूप में हुई है। उसके साथ-साथ 7 वर्ष, 4 वर्ष व 1 वर्ष का बच्चा भी मां के साथ बंधा हुआ है। इस खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इधर पुलिस शव को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer