गैंगस्टर अमन साहू पर केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर दवाब बनाया है। पलामू जेल में बंद अमन साहू के ठिकानों पर एनआईए सुबह से छापेमारी कर रही है।गैंगस्टर अमन साहू के बुढ़मू और ठाकुरगांव के ठिकानों पर एक साथ रेड किया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एनआईए को कई अहम दस्तावेज हांथ लगे हैं। दस्तावेज के आधार पर अमन साहू के तार विदेशों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। झारखंड के पलामू जेल में कुख्यात अमन साहू बंद है, लेकिन उसकी हनक आपराधिक गतिविधियों में अब भी मौजूद है।
इससे पहले भी अमन के ठिकानों की हुई है तलाशी।
गैंगस्टर अमन साहू इस समय भले ही जेल में बंद है लेकिन जेल में रहते हुए भी अमन ने जेल के बाहर अपना साम्राज्य बना लिया है। जिसकी मदत से अमन लगातार रंगदारी के माध्यम से पैसे की उगाही करता रहता है। बता दें कि बिहार के भागलपुर में एनआईए ने फरवरी माह में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिनभर चले छापेमारी के बाद देर रात अमन साहू के गुर्गों शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसमें पूछताछ के दौरान एनआईए को जमीन से जुड़े निवेश की कई अहम जानकारी भी मिली थी।
रंगदारी के पैसे को रियल एस्टेट में करता है इन्वेस्ट।
एनआईए सूत्रों से अनुसार अमन साहू रंगदारी के पैसे को रियल स्टेट में इन्वेस्ट करता था। जहां अमन साहू ने रांची, रामगढ़ और हजारीबाग समेत अन्य जगहों पर इन पैसों को जमीन में खपाया है। एनआईए अब उन लोगों पर भी नजर बनाए हुए है जो अमन के पैसों को रियल एस्टेट में खपाने में मदत करता है। इन में कई जमीन ब्रोकर के साथ कुछ बिल्डर के भी शामिल होने की खबरें सामने आ रही है।