Ranchi: पीएम मोदी के आने से पहले रांची में चली गोली।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची पहुंचने से ठीक कुछ देर पहले रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दिया। दरअसल पीएम मोदी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर रांची आने वाले हैं। पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से बिरसा चौक होते हुए राजभवन जाना था लेकिन पीएम के आगमन से कुछ देर पहले अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने के लिए फायरिंग किया गया।

दहशत फैलाने के लिए किया फायरिंग।

सूत्रों की माने तो सुमित लौंडर नाम के अपराधी ने दहशत सिंघ मोड़ कृषि भवन के समीप दहशत फैलाने के लिए 5 राउंड फायरिंग किया। लेकिन स्थानीय लोगों ने अपराधी को पीट-पीट कर घायल कर दिया यहां तक स्थानीय लोगों ने अपराधी के स्कॉर्पियो गाड़ी को भी तोड़ फोड़ किया। बाद में स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दिया। जगरनाथपुर थाना मौके पर पहुंच कर अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर ले गई।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer