मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माने तो आकाश रॉय उर्फ मोनू एक ऐसा शख्स जो गैंगस्टर अमन साहू के गिरोह का मास्टर माइंड माना जाता था। अब आकाश रॉय ने अब अपनी गैंगस्टर की नई दुनिया बना ली है। गैंगस्टर अमन साहू के सहयोग से आकाश राय ने अपना नया गैंग तैयार कर लिया है। अब आकाश रॉय एक्सटॉर्शन की दुनिया का बेताज बादशाह बनना चाह रहा है। गैंगस्टर आकाश रॉय के रास्ते में आने वाले या एक्सटोर्शन के पैसे नहीं देने वाले लोगों को सीधा जान से मारने की धमकी दी जाती है।
आकाश रॉय जेल से देता है धमकी:
2021 में अवैध हथियारों के साथ आकाश रॉय गिरफ्तार हुआ था तब से लेकर जेल में बंद है। अपना वर्चस्व कायम करने के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से झारखंड के बड़े-बड़े जमीन कारोबारी एवं व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का काम कर रहा है। एक्सटॉर्शन के पैसे 2 दिन में नहीं देने पर आकाश रॉय की ओर से अंजाम भुगतने के साथ जान से हाथ धोने की धमकी दी जाती है।
पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं आकाश के गुर्गे:
सूत्रों की माने तो गैंगस्टर अमन साहू के ही मदत से आकाश रॉय ने अपना गैंग तैयार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गैंगस्टर आकाश रॉय की गैंग में 20 से 25 शूटर हैं जो आकाश रॉय के इशारे पर पूरे झारखंड में लेवी वसूलने का काम करते हैं। ताजुब की बात है की आकाश रॉय का एक भी शूटर पुलिस की गिरफ्त में नहीं है। कई जगह रंगदारी मांगी गई लेकिन कोई भी आकाश रॉय के डर से पुलिस को सूचना नहीं देता है। गलती पुलिस को खबर भी मिलती है तो आकाश के गुर्गे पुलिस को चकमा दे कर आसानी से फरार हो जाता है।