ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार समेत तीन लोगों को समन भेजा है

ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार समेत तीन लोगों को समन भेजा है

प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू , सीएम के करीबी मित्र विनोद सिंह और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. मिली जानकारी के अनुसार सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक श्रीवास्तव को 16 जनवरी, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को 11 जनवरी और विनोद सिंह को 15 जनवरी को ईडी ने तलब किया है.

कब किसे बुलाया गया:

सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक श्रीवास्तव को 16 जनवरी, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को 11 जनवरी और विनोद सिंह को 15 जनवरी को ईडी ने तलब किया है. वहीं, बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को भी ईडी ने समन जारी करते हुए 9 जनवरी के दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. बुधवार को ईडी ने पूर्व विधायक के घर, होटल सहित कई अन्य ठिकानों पर एक साथ रेड किया था.

जांच में तेजी आएगी: 

प्रोसीड ऑफ क्राइम से अर्जित धन और ठेके के आवंटन के गड़बड़ी के पहलुओं पर भी ईडी जांच कर रही है. सीएम से संबंधों के कारण ही विनोद कुमार सिंह भी रडार पर बीते डेढ़ सालों से थे. पूर्व एमएलए पप्पू यादव भी डीसी रामनिवास यादव से व्यवसायिक संबधों की वजह से एजेंसी के रडार पर आए.

बुधवार को हुई थी रेड: 

साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने बुधवार की सुबह सात बजे एक साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार सिंह, रोशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर रेड किया था. छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं.बरामदगी के आधार पर ही ईडी अब आगे की कारवाई कर रही है

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
WhatsApp us
15:45