बंगाल के भीतर I.N.D.I.A. गठबंधन में ‘खेला होबे’, ममता ने अपनाया ‘एकला चलो’ का फॉर्मूला!
लोकसभा चुनाव में करीब 3 महीने का समय बचा है. सभी राजनीतिक दलों के लिए चुनाव की तैयारियों का वक्त है. लेकिन, इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बवाल मचा हुआ है. तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच अब तक सीटों का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. इस बीच लगातार दोनों तरफ से बयानबाजी हो रही है. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी बंगाल की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. ममता बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस ने मेरे प्रस्ताव नहीं माने. इसलिए हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस से कोई बात नहीं हुई है. इससे पहले कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि हम ममता बनर्जी की दया से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए रहे तैयार: ममता बनर्जी
सूत्रों के अनुसार, कालीघीट की सभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को संदेश दिया है कि वो सभी सीटों पर लड़ने के लिए तैयार रहें. टीएमसी नेता प्रबीर चक्रवर्ती ने बताया कि बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस 2 सीटें देना चाहती है, जबकि कांग्रेस 12 सीटें चाहती है.
ममता बनर्जी की दया से नहीं लड़ेंगे चुनाव: अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में बंगाल को लेकर बयान दिया था और कहा था कि ममता बनर्जी की दया से हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा था, ‘हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. हमें उनकी कोई मदद नहीं चाहिए. कांग्रेस अपनी ताकत से अपनी सीटें टीएमसी और बीजेपी को हराकर लेगी. ना पहले किया ना करेंगे. उल्टा साल 2011 में कांग्रेस की दया और मदद से ममता सत्ता में आईं थीं.